जमशेदपुर : मास्क की जांच व दुकानों में गाईड-लाईन की टोह लेने पहुंचे एडीएम नंदकिशोर लाल ने सबसे पहले एक जुता पॉलिश करने वाले को बगैर मास्क का देखकर बिगड़ गए। इसके बाद उन्होंने उसे मास्क भी दिया और मास्क बराबर पहनने की भी सलाह दी। 16 अप्रैल से शुरू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक एवं पूर्ण लॉकडाउन के बाद झारखंड सरकार ने 3 मई से अनावश्यक कुछ दुकानों को छोड़ सभी दुकानें खोलने की अनुमति दी है। इस दौरान बाजारों में अनावश्यक भीड़ ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से शहर के सभी बाजारों पर नजर रखी जा रही है। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर साकची बाजार पहुंचे जहां उन्होंने कुछ अनावश्यक दुकानें खुली भी पाई उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा। लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते भी देखा गया। उन्हें फटकार लगाई। एडीएम नंदकिशोर लाल ने अनलॉक की प्रक्रिया को लेकर कहा प्रशासन की ओर से हर चौक-चौराहो में हेलमेट और मास्क की जांच की जा रही है। नियमों की अवहेलना करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।