राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीखों घोषणा हो गई है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि यह बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा और 6 मार्च तक चलेगा। वहीं इस बैठक में हरियाणा सरकार ने थैलीसीमिया-हिमोफिलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना में शामलि करने का प्रस्ताव लाएगी। इसके अलावा 14 प्रकार की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा।
जिले के सेक्टर-11 में शाम के समय एक युवक दो आरोपियों ने गोलियों से भून दिया। अंधाधुंध फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी एक युवक 2 आरोपियों ने लगातार 15 से 20 राउंड फायर कर दिया। इस गोलीबारी में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी हरियाणा में लगातार पदाधिकारियों की नियुक्ति कर रही है। पिछले दिनों चुनाव को लेकर कई कमेटियां गठित की गई थी। कांग्रेस पार्टी ने एक लेटर जारी हरियाणा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है।