CM Manohar Lal Khattar On Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मंगलवार (30 जनवरी) को बीजेपी (BJP) को बड़ी जीत मिली है. दूसरी तरफ आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) समर्थित ‘इंडिया’ गठबंधन को हार का सामना करना है. मेयर चुनाव में मिली करारी के बाद आप और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्ट्रर ने आप और कांग्रेस के आरोपों को लेकर तंज कसा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एएनआई से बता करते हुए चंड़ीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा. जनमत उनके साथ नहीं है, इसलिए वहां बीजेपी का मेयर बना है. भारतीय जनता पार्टी एक बार जिस भी राज्य में आ जाती हैं वहां की जनता के दिलों में बस जाती है.’
‘इस बार का बजट गरीब के हित में होगा’
अपने पैतृक घर को बच्चों की लाइब्रेरी के लिए अधिकारियों को सौंपने के सवाल पर खट्टर ने कहा कि मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है यही मेरे लिए बहुत है. वहीं कल हुई कैबिनेट बैठक को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जो पहले बुढ़ापा पेंशन की घोषणा हुई थी, उसे 2,750 रुपए से बढ़ाकर 3000 करने के फैसले पर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. इस बार का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. ऐसा मंत्रिमंडल की तरफ से हमने अध्यक्ष को लेखिकर भेजा है. वहीं इस बार का बजट गरीब के हित में होगा. कैसे हम गरीबों की सेवा कर सकते हैं और अपनी योजनाएं लोगों तक पहुंचा सकते हैं, इसके बारे में होगा.