हरियाणा में सरकारी टीचर बनने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। HSSC ने 7441 सरकारी टीचरों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आज से युवाओं ने आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इसके लिए 26 अक्टूबर लास्ट डेट तय की गई है। इनमें वह युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे जिन्होंने HTET पास नहीं किया है।
2021 के सर्कुलर वापस लेने से लगा झटका
हरियाणा सरकार ने 29 सितंबर 2021 को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें PRT और TGT की पोस्ट के लिए HTET को CTET के बराबर कर दिया गया था। उस वजह से जिन विद्यार्थियों ने CTET पास कर लिया था उन्होंने HTET का फॉर्म नहीं भरा, लेकिन अब सरकार ने एक साल बाद 19 सितंबर 2022 को एक नोटिस जारी करके CTET और HTET को समान मानने वाला फैसला वापस ले लिया गया है। सरकार के इस फैसले से CTET पास कर चुके हजारों विद्यार्थी जो TGT भर्ती में फॉर्म भरने के लिए हफ्तेभर पहले तक योग्य थे, वो अब इसके बाद अयोग्य हो गए हैं।
सरकार चाहे तो दे सकती है मौका
सरकार अगर चाहे तो युवाओं को प्रोविजनल फॉर्म भरने का मौका दे सकती है, क्योंकि जब पिछली बार 2015 में भर्ती आई थी, उस समय बच्चों को जो भर्ती के वर्ष योग्य हुए थे। उनको HTET उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय तक प्रस्तुत करने का मौका दिया गया था, लेकिन इस भर्ती में सरकार ने ऐसा कोई मौका छात्रों को नहीं दिया है