Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में लगभग 60 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. सीएम खट्टर ने यहां सांसद धर्मबीर सिंह के आवास पर संवाददाताओं से कहा कि सबसे पहले समूह ‘सी’ की भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके बाद समूह ‘डी’ की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान विकास किया है.
‘बिना मांगे मिला गरीबो को हक’
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “पारदर्शी ढंग से और अंत्योदय की भावना पर चलते हुए पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. इससे गरीबों को बिना मांगे उनका हक मिला है.” उन्होंने दावा किया, “इन जनकल्याणकारी योजनाओं और जनहित के कार्य के चलते केंद्र और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. अबकी बार लोकसभा और विधानसभा में पहले से भी अधिक सीट मिलेंगी.”
‘राम पर नहीं होनी चाहिए राजनीति’
अयोध्या में श्रीरामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूछे गये सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा, “श्रीराम देश की आस्था है और हमारी आत्मा है. श्रीराम के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. जो श्रीराम का नहीं वो किसी का भी नहीं.” मुख्यमंत्री यहां भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के महम मार्ग स्थित आवास पर पहुंचे और सिंह के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया.